आईस्क्रीम टाईम्स दोमाही न्युज़पेपर से मासिक पत्रिका के रूप में परावरर्तित होने के 11 साल के इस लम्बे सफ़र में आप वाचक, सब्सक्राइबर्स ने हमारा जो साथ दिया, विश्वास दिखाया और अभी भी उसी विश्वास के साथ हमसे जुड़े हुए हैं, इसलिए पूरी आईस्क्रीम टाईम्स की टीम आप सभी का तहे-दिल से शुक्र गुज़ार है। भविष्य में भी आपका प्यार और भरोसा बना रहे और हमारी यह साझेदारी औरभी मज़बूत हो इसकी उम्मीद और शुभकांमना करते हैं। इसीके साथ इस लेख-मालिका की शुरुआत करने जा रहे हैं। आप सोच रहे होंगे की आखि़र क्या है सोशल मीडिया बाईस्कोप ?आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया सभी उद्योगों के व्यवसायों के लिए गेम-चेंजर बन गया है। किसी भी व्यावसायिक रणनीति का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है और आईस्क्रीम उद्योग कोई अपवाद नहीं है। इंस्टाग्राम, विशेष रूप से, आईस्क्रीम ब्रैंड्स के लिए अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने, ग्राहकों से जुड़ने और एक वफ़ादार समुदाय बनाने के लिए एक शक्तिशाली मंच बन गया है।
इस लेख में, हम आधिकारिक आईस्क्रीम निर्माता, पूर्तिकर्ता और आईस्क्रीम जगत से जुड़े व्यवसायिक लोगों के कुछ सबसे दिलचस्प और आकर्षक इंस्टाग्राम ओफ़िशिअल अकाउंट्स पर क़रीबी नज़र डालेंगे। हर त्यौहार, उनके नवीनतम उत्पाद और विशेष दिन की शुभकांमनाऐ देने के लिए उन्होंने अपनी कितनी कल्पकता का उपयोग किया, क्या विशेष रहा इसका विश्लेषण करके, हम उनकी ब्रैंडिंग रणनीतियों, लक्षित दर्शकों और समग्र सोशल मीडिया का ब्यौरा करके उसे अपने शब्दों में आपके सामने प्रस्तुत करेंगे।
अब इससे क्या होगा? तो जब कोई भी काम फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़ा होतो उस काम की सराहना होना अनिवार्य है। सोशल मीडिया पर अपने उत्पादों को नवीनतम, रचनात्मक तरीक़े से सादर करना, हमेशा नया सोचना, सच कहो तो आसान नहीं है। हमारे इस लेखपर्व का हेतु उसी कल्पकता की प्रशंसा करके हौसला अफ़ज़ाई करना है। आईस्क्रीम उद्योग में नवागंतुक हों या अनुभवी खिलाड़ी हों, आपके साथियों की सोशल मीडिया प्रमोशन से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।
तो बस चलिए, करवाते हैं आपको सोशल मीड़िया की सैर !!
अप्रैल का महीना बहुत सारे “डे” (Day) और त्यौहारों की गठरी लेकर आया था, जिसमें बैसाखी, पुदूवर्षम (तमिल न्यू ईयर), पना संक्रांति, पोहेला बोइशाख (बंगाली न्यू ईयर), अक्षय तृतीया, अर्थ-डे, अप्रैल फूल डे, चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती, गुड़ फ्ऱाइडे और ईस्टर, विशु, आंबेडकर जयंती भी शामिल थे। IPL ने तो इसमें और जान डाल दी। अब इतने सारे अवसरों को हमारे आईस्क्रीम उत्पादाताओं ने कैसे उपयोग में लाया इसका पूरा रिपोर्ट देंगे, आपको आईस्क्रीम टाईम्स का सोशल मीडिया बाईस्कोप !!
पहला ब्यौरा हमने किया डेरी डे आईस्क्रीम ( Dairy Day Ice Cream) के सोशल मीडिया का। हालाँकि, सारे त्यौहारों के प्रोमोशन नहीं थे, पर जो भी थे सटीक थे। IPL का धागा पकड़ते हुए आईस्क्रीम लीग के तहत अपने अलग-अलग फ़्लेवर को अलग-अलग टीम के साथ जोड़ ने की कल्पना कमाल की लगी। हैशटैग ”शेयर द गुडनेस (Share the Goodness) के तहत फ़ॅमिली मूड्स को आईस्क्रीम के साथ ठीक करना बड़ा ही प्यारा था।
बीकुल’स आईसक्रीम (Becoolz Ice Cream) का इंस्टाग्राम पेज भी सादेपन में सादगी दिखाता है। फिर चाहे वो हनुमान जयंतीहो, समर स्पेशल हो, या फिर ईद की मुबारकबाद हो। हर प्रोमोशन उनका बड़ा लुभावना दिख रहा है। प्रोमोशन को लेकर अपडेटेड कैसे रहा जाए अगर इसका उदाहरण चाहिए तो आपको कॅप्स आईस्क्रीम (Kaps Ice Cream) के इंस्टा पेज पर ज़रूर विज़िट करना चाहिए। ऐसा एक भी त्यौहार, डे, या इवेंट नहीं है जिसका उन्होंने प्रोमोशन न किया हो। अपने ग्राहकों से निरंतर कैसे जुड़े रहना चाहिए इसका उत्तम ज्ञान कॅप्स के इंस्टा पेज को देखते ही मालूम पड़ता है।
वैसे तो आईस्क्रीम के सेवन को न सीज़न की ज़रुरत होती है न ही रीज़न की। बस जब दिल करे एक स्कूप, एक कोन या एक कप आईस्क्रीम काफ़ी हैं। और यही बात बख़ूबी जानते हैं अप्सरा आईस्क्रीम वाले। इसलिए तो 1971 से अब तक मार्केट में उनकी धूम है। हर महीने के 22 तारीख़ को अपने कस्टमर्स को हर स्कूप पर 50% डिस्काउंट ऑफ़र करते हैं, अब इतने दिलदार तो अप्सरा वाले ही हो सकते हैं और अपने हर प्रोमोशन में यह बात बड़े ही अच्छे ढंग से प्रदर्शित की है उन्होंने।
वोकल फ़ॉर लोकल का नारा फ़ॉलो करते हुए हमारा ज़्यादातर फ़ोकस लोकल ब्रैंड्स, स्मॉल मनुफ़ैक्चर्स पर रहता है, लेकिन अपने उत्पादों को रचनात्मक तरीक़े से किस तरह पेश किया जाए, यह बड़े ब्रैंड्स अच्छी तरह से जानते हैं।
अब इनके इंस्टा हैंडल पर जाते ही इनके पोस्ट, रील्स, पेड प्रोमोशन देखते ही दिल बोले-वाह वाह !! जस्ट बिट द हिट (Just Beat the Heat) की बीट (ताल) पर सबको ग्रूव करवाते हुए अपना एक ब्रैंड एंथम सॉन्ग ही बनवा लिया है और सब को उस पर डांस चैलेंज देके नचवाते दिख रहे हैं।
जी हाँ, हम बात कर रहे है वाडीलाल आईस्क्रीम के इंस्टा अकाउंट्स की। क्रिएटिविटी ऑन इट्स हाइट्स (Creativity on it’s Height). यह जुमला अगर हम वाडीलाल के सोशल टीम के लिए इस्तेमाल करें तो कोई ग़ैर बात न होगी। अप्रैल के आईस्क्रीम टाईम्स (ICT) सोशल मीडिया बाइस्कोप के इस पर्व में इतना ही। अगले महीने के नए पर्व में मई के प्रमोशन के साथ आपसे रूबरू होंगे।
दरअसल, इस लेख मालिका का प्रयोजन यही है कि नई प्रतिभा को, कल्पकता को प्रेरणा मिले और हम चाहते हैं कि आप भी हमारे इस प्रयास में अपना योगदान दे। आपको अगर किसी का प्रमोशन, पोस्ट, रील, वीडियो या विज्ञापन पसंद आता है और आपको हमारी यह लेख-मालिका कैसी लगी और इसको हम कैसे बेहतर बना सकते है, इसके के बारे में आप अपने सुझाव, टिपण्णी हमें editiorial@advanceinfomedia.com पर भेज सकते हैं।
आप सभी के सुझावों का स्वागत है। रचनात्मकता एक आदत है, और सबसे अच्छी रचनात्मकता अच्छी काम की आदतों का परिणाम है, तो बस अच्छा सोचिये, अच्छा बनाइये और अच्छा प्रदर्शित कीजिये। वैसे हम तो हैं ही हमेशा तैयार आपकी कल्पनाओं को पंख देने के लिए और अच्छे कमैंट्स सहराने के लिए।
मिलते हैं आईस्क्रीम टाईम्स के आगामी प्रकाशन में।