मिठाई-नमकीन टाईम्स का  सोशल मीडिया बाइस्कोप

मिठाई-नमकीन टाईम्स के इस नए लेख सत्र में आप सबका स्वागत है। आशा करते है कि आप सबको यह लेख मालिका पसंद आएगी। बदलते दौर के अनुसार जहाँ सारा विश्व तेज़ी से भाग रहा है, वहाँ नई-नई तकनीक भी आज़मा रहा है। इन शॉर्ट पूरा विश्व डिजिटीलाईज़ हो रहा है।

 इक्कीसवी सदी में जहाँ पूरी दुनिया डिजिटीलाईज़़ हो रही है वहाँ व्यापार करने  का तरीक़ा भी बदल रहा है। सोशल मीडिया मार्केटिंग आजकल उसी का हिस्सा  है और ऐसी जगह जहाँ आप अपने उत्पादनों को प्रोमोट भी कर सकते हैं, रीब्रैंडिंग भी कर सकते है। 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म आज के समय में मार्केटिंग का एक ज़बरदस्त चैनल है, जहाँ पर  आप अपने बिजनेस की पहुंच बढ़ा सकते हैं साथ ही  आप अपने मुहीम को आकर्षक बनाते हैं, तो आपकी उत्पादन की बिक्री को दुगना बढ़ावा मिल सकता है। सोशल मिडिया बाइस्कोप के ज़रिये हम हमारे फ़ॉलोवर्स, मेम्बर्स और सब्सक्राइबर्स के इन्ही सोशल मीडिया एकाउंट्स की समीक्षा करेंगे और उसमें से कुछ चुनिंदा अच्छे पोस्ट और प्रमोशन को हर महीने इस सत्र में हमारे वाचकों से रूबरू करवाएँगे। 

इस बार तो मार्च का महीना मानो त्यौहारों की गठरी ही लेके आया था। भारत जहाँ विभिन्न लोग, त्यौहार की भरमार है, और हर व्यक्ति, समूह इन सारे त्यौहारों अपने तरीक़े, पंचाग, तिथि और कैलेंडर के हिसाब उतने ही श्रद्धा पूर्वक मानता भी है और मनाता है। आंतरजाल (इंटरनेट) की वजह से वैसे ही पूरा विश्व अब वसुधैव  कुटुंबकम की धारणा पर चल रहा है, जिस वजह से आज कल विदेशो में मनाये जाने वाले ष्डेष् (विशेष व्यक्ति, कार्य, रिश्तों को समर्पित एक दिन) भी भारत में मनाने का प्रचलन है। तो इसी तरह इस बार का अनोखा मार्च महीना जिसे हम “Marvelous March” डंतबी ष् भी कह सकते है जिसकी शुरुआत होलीका दहन, रंग पंचमी, इंटरनेशनल विमन्स डे, गुढ़ी पाड़वा, उगड़ी जैसे डे और त्यौहार से हुई और महीने के अंत में ईद-उल-फित्र (रमज़ान) की शुरुआत भी इस महीने से हो रही है। तो इतने सारे त्यौहारों का ख़जाना जहाँ हमारे पास है तो चलिए देखते हैं कि किन-किन व्यापारियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने कल्पकता को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने ज़रिया बनाया है। 

स्वीट्स कार्नर के इंस्टा हैंडल पे जब हम गए तो उनका होली का प्रमोशन हमें बड़ा प्यारा लगा। जिसमें उन्होंने चाट का एक ट्रक बनाया था उसमें राधा कृष्ण की होली खेलते हुए की फ़ोटो है और बड़े सुन्दर तरीक़े से उस ट्रक को सजाया था। विशेषतौर से वो ट्रक ग्राहक अपने सुविधाओं के हिसाब से कस्टमाइज़ड कर सकते थे। साथ में उनके कैप्शन जिसमें वो शब्दों से खेले है वो भी बड़े दिलकश लगे। 

जब हम बुधा हलवाई के पेज पर गए तो होली के प्रमोशन के चलते उन्होंने डाली हुई पोस्ट, रील में उनके पारंपरिक, सादगी भरे मिष्ठान ने तो दिल जीत लिया। 

महेश्वरी बॉक्स एंड लेमिनेशन जो मिठाई इंडस्ट्री के बॉक्स सप्लायर है उन्होंने अपने हैंडल पे होली और विमंस डे के चलते डाली हुए रील में ब्रिज की होली के कुछ दृश्य और उसमें ही भाग लिए कुछ औरतों के चित्रण पे एक बड़ा प्यारा वीडियो बनाया है। जो मन को भा लेता है।  

न्यू सुंदर डेरी एंड स्वीट्स ने होली के लिए अपने इंस्टा हैंडल पे डाली हुई फोटोज से उनकी कल्पकता अनुमान लगाया जा सकता है। मनभावन रंग और मजेदार स्वीट्स एलिमेंट्स को लेके बड़ी प्यारी प्रमोशन कि है उन्होंने। दो गुजिया आपस में पिचकारी लिए तथा स्वीट्स का फ़ार्च्यून व्हील यह संकल्पना बड़ी अच्छी तरह से प्रदर्शित कि है।  

Dadu’s Group के इंस्टाग्राम हैंडल पर जाने के बाद होली पर उन्होंने एक बड़ा ही प्यारा विज्ञापन बनाया है, जहाँ सब लोग दादू’स ग्रुप के प्रोडक्ट का स्वाद उठाते हुए होली मना रहे है। उगड़ी के लिए बनाये जाने वाला प्रसादम का सादगीभरा फ़ोटो डाला हुआ है। साथ  ही में उगड़ी में दक्षिण भारत में खाई जाने वाली बोबाल्टु यानि पूरणपोली जिसे बनाते वक्त का वीडियो उन्होंने डाला हुआ है। 

सबसे ज़्यादा जो कोई बात जो भाती है वो है उनके सारे फोटोज़ की हाय रिसोल्यूशन वाली क्वालिटी जो नज़रों में  समा जाती है।  

सबसे अच्छा और उम्दा प्रमोशन हल्दीराम ऑफ़िसियल का लगा। कोई भी त्यौहार में मन के गीले-शिकवे मिटाने का अच्छा अवसर होता है।  इसी भावना को पकड़ते हुए एक भावनिक विज्ञापन प्रस्तुत किया है उन्होंने अपने पेज पे। इस  होली मिटाओ सारी रंजिशें, कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, नहीं बदलती  रिश्तों कि मिठास,,,,हल्दीराम  कि मिठास। अपने ग्राहकों  को अपने उत्तम गुणवत्ताा इतना प्यारा प्रमाण देना यह हर किसी को नहीं जमता। इसी प्रकार वीमेंस डे के लिए उन्होंने डाली हुई रील भी बड़ी प्यारी बनायीं है।

लास्ट बट नॉट द लिस्ट हमारे पुरे मिठाई एंड नमकीन इंडस्ट्री ने ‘नाटू नाटू’ इस भारतीय गाने को पहला ऑस्कर मिलने पर इस कॉन्सेप्ट को लेके जो कल्पतका दिखाई है उसका कोई तोड़ नहीं है। अब हर किसी के हैंडल के प्रमोशन पर लिखने जाउंगी तो शायद एक महाग्रंथ बन जायेगा।   

तो यह था हमारा मार्च महीने का मिठाई एंड नमकीन टाईम्स का सोशल मीडिया बायोस्कोप। सच कहूँ, तो इतने सारे मेंबर्स, फ़ॉलोवर्स, सब्सक्राइबर्स में से कुछ चुनिंदा प्रमोशन को चुनना मानो समंदर में से मोती चुनने जैसा है!! 

फिर भी मिठाई एंड नमकीन टाईम्स ने पूरी निष्ठा से अच्छी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेंगी और अपने चश्मे से ठोक परख के कुछ चुनिंदा मोती आपके सामने पेश करेगी। दरअसल, इस लेख मालिका का प्रयोजन यही है कि नई प्रतिभा को, कल्पकता को प्रेरणा मिले और हम चाहते हैं कि आप भी हमारे इस प्रयास में अपना योगदान दें। 

तो आपको भी किसी का प्रमोशन, पोस्ट, रील, वीडियो या विज्ञापन पसंद आता है और आपको हमारी यह लेख मालिका कैसी लगी और इसको हम कैसे बेहतर बना सकते दें इसके बारे में आप अपने सुझाव, टिप्पणी हमें editorial@advanceinfomedia.com पर भेज सकते हैं। आपके सुझाव का स्वागत है। तो चलिए, ऐसे ही उम्दा, बेहतर और आकर्षक सोशल मीडिया पोस्ट का बाइस्कोप के साथ मिलते हैं अगले महीने के प्रकाशन में। तब तक कीप अप द गुड वर्क- बी द सोशल, बाय द सोशल-फ़ॉर द सोशल!!